आजकल फेसबुक आई.डी. को हैक करके उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।इसमें फेसबुक मित्रों को अनुचित सन्देश देना तथा सन्देश के माध्यम से पैसों की माँग करना इस तरह की घटना बहुत बड़े पैमाने पर आम लोगों के साथ हो रही हैं। इस प्रकार की घटना के शिकार लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा तथा मानसिक शान्ति को आघात पहुँचता है। इस प्रकार की कई घटनाएं जिले के सम्मानित नागरिकों के साथ हो रही हैं। इसी क्रम में जिले के एक संभ्रांत नागरिक पंकज सक्सेना भी इन घटनाओं के शिकार हुए । उनके फेसबुक आई. डी. के मैसेन्जर के द्वारा उनके फ़ेसबुक मित्रों से पैसे की माँग की गई। उनके मित्रों ने फ़ोन के माध्यम से जब घटना की वास्तविकता जाननी चाही तो सब के सब स्तब्ध रह गए। तत्काल ही पंकज सक्सेना ने कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव से संपर्क करके घटना की जानकारी दी। तुरन्त हरक़त में आते हुए विजेश श्रीवास्तव अपने कुछ समाज सेवी साथियों के साथ प्रभारी निरीक्षक नीतीश श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें घटना से अवगत कराया तथा एक लिखित शिकायत भी दी। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने मामले को साईबर सेल को प्रेषित कर दिया तथा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यक्ता है और ऐसा कुछ होने पर पुलिस की साईबर सेल को तुरन्त सूचित करें ।
इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव, कायस्थ सेवा समाज के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के सी श्रीवास्तव, एवं गतिविधि प्रभारी अमित श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।