चीन के साथ तनाव का असर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर भी पड़ा है। मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम ऐसे माहौल में सही नहीं है, इसलिए अब आगे का काम अनुकूल हालात में ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर निर्माण और भूमि पूजन का कोई कार्यक्रम नहीं है। चंपत राय ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसकी आधिकारिक सूचना बाद में जारी करेगा। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर तनाव के चलते यह भूमिपूजन का उपयुक्त समय नहीं है। ट्रस्ट ने सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने कहा परमात्मा सभी वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना था भूमि पूजन
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है। मंदिर निर्माण की तारीख आगे देश-काल की परिस्थिति को देखकर तय होगी। दरअसल भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया था और उन्हीं के हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन कराने की तैयारी थी। भूमि का समतलीकरण पूरा, तकनीकी काम होना था शुरू
बता दें कि राम मंदिर निर्माण का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है। मंदिर के लिए तय भूमि के समतलीकरण और साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का तकनीकी काम शुरू हो जाता। हालांकि चीन के साथ तनाव को देखते हुए ट्रस्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।