बीकापुर के रामपुर भगन में आशा बहू सहित 3 लोगो की कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाने से रामपुर भगन गांव से रामपुरभगन की लंबी चौड़ी बाजार तक भय और दहशत का माहौल बन गया है । पहले भी एक परिवार के 7 लोगों की दो चरण में आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय लेखपाल सूर्यभान वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को रामपुर भगन बाजार में दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इसके पहले भी बाजार में एक बार जांच में एक व्यवसाई के घर में मां बेटे और दूसरी बार जांच में उसी परिवार के 5 लोगों की जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी। बृहस्पतिवार को रामपुरभगन बाजार में महीने भर के भीतर तीसरी बार कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से तहसील प्रशासन तत्काल अपने संबंधित एजेंसियों के साथ हरकत में आ गया । एसडीएम बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह ने रामपुर भगन में संक्रमित लोगों की निरन्तर बढ़ती संख्या को देख कई विशेष और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं । रामपुरभगन में कोरोनाा वायरस की ताजी घटना के सामने आने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी रामपुरभगन उमेश वर्मा के मुताबिक जिला अधिकारी के निर्देश पर पहले से ही बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी गई है । प्रमुख मार्गों को सील किया गया है । जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित की गई कुछ दुकानों के द्वारा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जा रही । रामपुरभगन में तैनात की गई पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ।