आशा भगवान बक्स सिंह महाविद्यालय पूरा बाजार एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 टी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय शोध पद्धति विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान
आशा भगवान बक्स सिंह महाविद्यालय पूरा बाजार एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 टी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय शोध पद्धति विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का उदघाटन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो0 रमापति मिश्रा (निदेशक आई0टी0 विभाग) ने की मुख्य अतिथि के रूप में आशा भगवान बक्स सिंह महाविद्यालय के निदेशक भगवान बक्स सिंह जी मौजूद थे । इस कार्यक्रम के विषय के मुख्य वक्ता प्रो0 रमाशंकर त्रिपाठी (काशी विद्यापीठ , वाराणसी) ने शोधकर्ताओं को शोध से संबंधित विषयवार बिन्दुओ पर चर्चा की ।इस कार्यक्रम में लगभग 700 लोगो ने प्रतिभाग लिया । इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे है असिस्टेंट प्रोफेसर किशन सोनी ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया की यह कार्यक्रम अगले तीन दिन तक चलेगा ।इस कार्यक्रम में डॉ अमूल्य सिंह,डॉ मनीष माथुर , डॉ सुरेन्द्र जायसवाल ,ई0 परितोष जी,विनीत सिंह जी, राजेश मिश्रा , योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव , प्रिया सिंह,रिया सिंह,ज्ञान प्रकाश,सौरभ मोर्या मौजूद रहे।