केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के निर्देशानुसर दिल्ली के सभी (केन्द्रीय/राज्य/निजी) अस्पतालों ने 14 जून को केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोविड संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार को गति देने का काम किया और इस क्रम में सभी अस्पतालों ने कोविड की वजह से जान गँवाने वाले अधिकतम लोगों का उनके परिजनों और रिश्तेदारों की सहमति/उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया। मात्र 36 मृतकों का अंतिम संस्कार उनके निकटतम संबंधी के दिल्ली में न होने की वजह से शेष है जो की कल तक कर दिया जाएगा ।इसके बाद अंतिम संस्कार में कोई विलंब न हो इसके लिए भी गृह मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए हैं ।