जनपद में फिर फूटा कोरोना बम। एक साथ पाए गए 9 कोरोना पाजिटिव मरीज। सभी प्रवासी। पाजिटिव मरीजों में 2 साल का मासूम बच्चा भी। मां बाप पहले ही आ चुके हैं कोरोना पाजिटिव। बीकापुर ब्लॉक के सोनखरी गांव का रहने वाला है मासूम बच्चा। मां बाप के पाजिटिव आने के बाद सरयू हॉस्टल में बच्चा था क्वॉरेंटाइन। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 52.एक मरीज मवई,दो बीकापुर, तीन तारुन व तीन अयोध्या धाम के वासुदेव घाट का।सभी मरीजों को आइसोलेट व मोहल्ले गांव को सील करने की तैयारी शुरू।