उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के भीतर दूसरे राज्यों से आए 157 और प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अभी तक 3460 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए जा चुके हैं। यह कुल मरीजों का 27.4 प्रतिशत हैं। प्रदेश में लौटे कुल प्रवासी श्रमिकों में से 15.52 लाख की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से 1.04 लाख लोगों के नमूनें जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इस बीच, 24 घंटे में 536 नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में कुल 12,616, संक्रमित हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 144271 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। 12616 कोरोना केसों में सिर्फ शुक्रवार को 536 नए केस मिले है। प्रदेश में 176369 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर ली हैं। प्रदेश में कुल 551519 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
536 इन जिलों में मिले कोरोना केस: नोयडा में 95, कानपुर नगर 32, बुलंदशहर में 31, मथुरा में 30, ग़ाज़ियाबाद में 27, बिजनौर में 24, जौनपुर में 23, फिरोजाबाद में 22,बाराबंकी, बरेली 19-19, हमीरपुर में 18, लखनऊ में 15, मैनपुरी में 13, चित्रकूट में 10, जालौन में 9, कन्नौज में 8, उन्नाव, शाहजहांपुर, हाथरस, संभल में 7-7, सहारनपुर, रामपुर, सुल्तानपुर में 6-6, बागपत, अंबेडकर नगर, वाराणसी में 5-5देवरिया, इटावा, महराजगंज, फतेहपुर, बदायूं में 4-4, प्रयागराज, बहराइच, पीलीभीत, फरुखाबाद, कानपुर देहात में 3-3, झांसी, भदोही, शामली, बस्ती में 2-2, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, गोंडा, हरदोई, औरैया, बाँदा, कासगंज महोबा, अमरोहा,रायबरेली, गोरखपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना संक्रमण सम्बंधित आंकड़े
अब तक 12616 पॉजिटिव: आगरा में 1009, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 864, कानपुर नगर में 636, मेरठ में 591, गाजियाबाद में 581, लखनऊ में 523, जौनपुर में 395, फिरोजाबाद में 359, बुलन्दशहर में 300, मुरादाबाद व सहारनपुर में 283-283, वाराणसी में 262, बस्ती में 251, रामपुर में 248, अलीगढ़ में 245, अमेठी में 215, बाराबंकी में 214, हापुड़ में 211, बिजनौर में 199, गाजीपुर में 169, सिद्धार्थनगर व संभल में 168-168, आजमगढ़ में 164, संतकबीरनगर में 157, अयोध्या में 156, मथुरा में 154, गोरखपुर में 150, मुजफ्फरनगर में 145, हरदोई में 143, देवरिया में 142, प्रयागराज में 140, कन्नौज में 131, बागपत में 124, मैनपुरी में 116, सुल्तानपुर में 114, बहराइच में 111, गोण्डा व बरेली में 110-110 संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा रायबरेली में 105, इटावा में 103, अम्बेडकर नगर में 99, महाराजगंज में 93, प्रतापगढ़ में 92, बरेली में 91, फतेहपुर व जालौन में 90-90, भदोहीं में 83, लखीमपुरखीरी में 82, उन्नाव में 81, अमरोहा में 78, पीलीभीत में 77, चित्रकूट में 75, झाँसी में 69, मऊ में 64, फर्रूखाबाद में 62, एटा में 61, बलिया व शाहजहांपुर में 60-60, कुशीनगर में 57, फर्रुखाबाद में 59, शामली व हाथरस में 56-56, औरैय्या व कौशांबी में 53-53, बदायूं में 52, बलरामपुर में 51, श्रावस्ती में 47, सीतापुर में 45, कानपुर देहात में 43, मिर्जापुर में 41, हमीरपुर में 40, चंदौली में 39, बांदा में 32, कासगंज में 31, सोनभद्र में 26, महोबा में 25, हमीरपुर में 22 एवं ललितपुर में 04 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है।
7609 कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज किए गए: आगरा में 823, गौतमबुद्धनगर में 475, मेरठ में 393, कानपुर नगर में 344, लखनऊ में 370, गाजियाबाद में 333, फिरोजाबाद में 253, सहारनपुर में 233, मुरादाबाद में 214, जौनपुर में 179, रामपुर में 170, बस्ती में 165, वाराणसी में 162, बाराबंकी में 155, अलीगढ़ में 139, अमेठी में 134, गाज़ीपुर में 126, सिद्धार्थनगर में 116, बुलन्दशहर में 112, हापुड़ में 105, अयोध्या में 103, आजमगढ़ में 98, प्रयागराज व बिजनौर में 97-97, संभल में 90, देवरिया व संतकबीरनगर में 85-85, बहराइच में 81, प्रतापगढ़ में 76, मुजफ्फरनगर व सुल्तानपुर में 74-74, मथुरा व रायबरेली में 70-70, अमरोहा में 68, लखीमपुरखीरी में 64, गोण्डा में 62 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
इसके अलावा गोरखपुर में 61, अम्बेडकरनगर में 56, कन्नौज व महाराजगंज में 51-51, कौशाम्बी व बलिया व हरदोई में 50-50, मैनपुरी में 48, इटावा में 47, पीलीभीत व शामली में 44-44, सीतापुर, फतेहपुर व बरेली में 42-42, जालौन में 41, बदायूँ व बागपत में 39-39, बलरामपुर में 36, मऊ में 38, चित्रकूट व भदोहीं में 36-36, झाँसी व फर्रूखाबाद में 33-33, उन्नाव व मिर्जापुर में 31-31, श्रावस्ती में 28, हाथरस में 27, औरैय्या में 26, बाँदा में 24, कासगंज में 23, शाहजहांपुर में 21, चंदौली में 20, एटा में 18, कुशीनगर में 14, कानपुर देहात में 12, महोबा में 11, सोनभद्र में 09, हमीरपुर में 08 व ललितपुर में भी 03 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।
अभी तक कोरोना से कुल “365” मौतें हुईं : आगरा में 60, मेरठ में 47, कानपुर नगर में 25, अलीगढ़, फ़िरोज़ाबाद, गाज़ियाबाद में 19-19, मुरादाबाद में 13, बस्ती में 11, गौतमबुद्धनगर में 10, बुलन्दशहर व झाँसी में 9-9, गोरखपुर, 8, लखनऊ, मथुरा, संतकबीरनगर व बुलंदशहर में 7-7, वाराणसी में 6, हापुड़ में 5, आजमगढ़, बिजनौर, प्रतापगढ़, एटा, जालौन, अयोध्या, मैनपुरी व प्रयागराज में 4-4, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, देवरिया व सिद्धार्थनगर में 3-3 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, हाथरस, बदायूं, रामपुर, बरेली, मैनपुरी, चित्रकूट, उन्नाव, बागपत, महाराजगंज, औरैय्या, कुशीनगर व मुजफ्फरनगर में 2-2, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, अमरोहा, इटावा, मऊ, चंदौली, बलरामपुर,बांदा, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा व ललितपुर में 1-1 कोरोना ग्रसित युवकों की मौत हो चुकी है।