जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा माह जून के प्रथम वितरण चक्र में वितरण की अन्तिम तिथि 11 तारीख से बढ़ाकर 14 तारीख कर दी गयी है। समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारक तथा ‘आत्मनिर्भर भारत‘ योजना के अन्तर्गत चयनित प्रवासी मजदूर जिनका अस्थाई राशनकार्ड जारी हुआ है, वह सम्बन्धित कोटे की दुकान से 14 तारीख तक खाद्यान्न/चना प्राप्त कर सकते हैं। समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, मनरेगा जाॅबकार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर, जो पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं, को बिना पैसे के (निःशुल्क) राशन दिया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को गेहूँ और चावल के साथ ही प्रतिकार्ड 01 कि0ग्रा0 चना भी निःशुल्क दिया जायेगा। शेष बचे पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों, जिनके पास जाॅबकार्ड, श्रम विभाग, एवं नगर निकाय में पंजीकरण नहीं है, को गेहूँ व चावल का निर्धारित मूल्य देना होगा।
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत जिन प्रवासी मजदूरों के अस्थाई राशनकार्ड जनरेट हुये हैं तथा उन्हें अभी तक खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर 14 तारीख तक 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूँ व 02 कि0ग्रा0 चावल) प्रति यूनिट तथा 01 कि0ग्रा0 चना प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगें।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को कि माह जून में द्वितीय वितरण चक्र 20 जून से 30 जून के मध्य रहेगा। समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक 20 जून से 30 जून के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट चावल व 01 कि0ग्रा0 प्रतिकार्ड चना निःशुल्क प्राप्त कर सकेगें। आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत चयनित प्रवासी मजदूर भी इस अवधि में प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेहूँ, 02 कि0ग्रा0 चावल व 01 कि0ग्रा0 चना प्रतिकार्ड निःशुल्क प्राप्त कर सकेगें।
जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से पालन करें। कोटे की दुकान पर बनाये गये गोले में खड़े होकर अपनी बारी से ही राशन प्राप्त करें। कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये टोकन में अंकित तिथि व समय पर ही राशन लेने आयें, ताकि दुकान पर भीड़ जमा न होने पाये। सभी कार्डधारक अपना मुँह मास्क, गमछा, रुमाल व दुपट्टा आदि से ढक कर ही कोटे की दुकान पर आयें तथा साबुन-पानी, डिटाल व सेनेटाइजर आदि से हाथ धोने के उपरान्त ही ई-पाॅस मशीन में अपना अॅगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त करें।
उन्होंने जनपद के समस्त कोटेदारों को निर्देश दिए हैं कि समस्त कोटेदार परिवर्तित वितरण रोस्टर के अनुसार कार्डधारकों को टोकन जारी करते हुये सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने हेतु बनाये गये गोले में खड़े होने के लिये कार्डधारक से अनुरोध करते हुये सुचारु रुप से खाद्यान्न निर्गत करायें।