महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज मिले
गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र और दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा पॉज़िटिव मिले हैं, महाराष्ट्र में 3,607 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 152 ने जान गंवाई। वहीं दिल्ली में 1877 मरीज मिले और 101 मौते हुईं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 1085 लोग दम तोड़ चुके हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रलाय ने भी इस मामले पर एक हाई लेवल बैठक बुलाई.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव उद्धव ठाकरे सरकार में कोरोना पॉज़िटिव होने वाले तीसरे मंत्री हो गए हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले मंत्री जितेंद्र आव्हाड और अशोक चाव्हाण भी पॉज़िटिव हो चुके हैं।