पांचवे लाक डाउन में दी गयी है सहूलियत लेकिन कोरोना का प्रकोप कम नहीं। कोरोना का असर ज्यादा। आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना।जरूरी हो तभी लोग घर से निकले बाहर।जब भी बाहर जाएं मास्क का प्रयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें। अयोध्या में 148 मरीज आए थे कोरोना पाजिटिव। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज केवल 50. अयोध्या जनपद के किसी भी मरीज की अभी तक मौत नहीं। बाहर के लोगों की ही हुई मौत। अयोध्या जनपद में पर्याप्त बेड।सभी कोरोना पाजिटिव मरीजों का ढंग से हो रहा देखभाल।डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर में भ्रमण कर लाक 5th व अनलॉक वन का लिया जायजा।सभी को मास्क लगाना अनिवार्य।सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन। सभी दुकानों पर सैनिटाइजर रखना अनिवार्य।
डीएम अनुज झा व आशीष तिवारी के शहर में भ्रमण के दौरान कुछ दुकानों पर नहीं पाई गई सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग।चौक के हजारीलाल रामचंद्र वाशिंग की दुकान व राजे मेडिकल स्टोर को 7 दिन के लिए सील करने के निर्देश।दोनों दुकानों पर नहीं पाई गई सोशल डिस्टेंसिंग।चौक के आशा ड्राई फ्रूट को तत्काल बंद करने के निर्देश। दुकानदार ने नहीं लगाया था मास्क।डीएम अनुज झा ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश।