कल 13,236 सैंपल की जांच की गई। ये अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है।
जल्द ही हम टेस्टिंग को 15 हजार प्रति दिन तक पहुंचाएंगे
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4320 है।
पूरी तरह ठीक होकर 6344 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
अब तक संक्रमण से 283 लोगों की मौत हुई है।
5-5 सैंपल के कल 1113 पूल लगाए गए जिसमें से 113 में पॉजिटिविटी पाई गई
10-10 सैंपल के 183 पूल लगाए गए जिसमें से 21 में पॉजिटिविटी पाई गई
आशा वर्करस के द्वारा अब तक 13 लाख 89 हजार 136 प्रवासी श्रमिकों/
कामगारों को ट्रैक किया गया है इनमें से 1299 लक्षणात्मक पाए गए हैं।
उनका सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।