कचहरी में चलाया गया कोरोना जागरूकता अभियान। जुडिशरी के कोविड 19 नोडल अधिकारी व एडीजी सप्तम अजय विक्रम सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने वादकारियो व अधिवक्ताओं को किया जागरूक। समय-समय पर हाथ धुलने की अपील। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य। सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन। सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने लाउडस्पीकर पर वादकारियों व अधिवक्ताओं को किया जागरूक। सभी से किया अपील। सरकार की गाइडलाइन का करें पालन।