शुरू हुई मंदिरों की साफ-सफाई। नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने जारी किया दिशा निर्देश। एक साथ केवल 5 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन। फेस मास्क व सैनिटाइजर से हाथ धुलना अनिवार्य। मंदिर के गेट पर ही सेनेटाइज की व्यवस्था। भगवान के विग्रह पर नहीं चढ़ेगा फूल माला। प्रसाद के रूप में केवल मिलेगा तुलसी दल। श्रद्धालु बेल्ट और पर्स बाहर रखकर ही मंदिर में करेंगे प्रवेश।बाल वृद्ध व रोगियों को मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश। ऐसे लोग गेट के बाहर से ही दूर से करेंगे दर्शन। 8 जून से खुल रहे हैं धर्म स्थल।