टिकटॉक की टक्कर में स्वदेशी के नाम पर वायरल हो रहा मित्रों एप (Mitron App) गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। Mitron App पर और स्पैमिंग और कंटेंट नीतियों का उल्लंघन करने पर यह फैसला लिया गया है। गूगल प्ले-स्टोर पर अब आपको मित्रों एप नहीं मिलेगा।
टिकटॉक के खिलाफ भारत में विरोध शुरू होने पर मित्रों एप अचानक से स्वदेशी के नाम पर वायरल हो गया और देखते-ही-देखते 50 लाख से अधिक लोगों ने इस एफ को डाउनलोड कर लिया। बाद एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मित्रों एप वास्तव में पाकिस्तान का है और इसे किसी ने खरीदकर प्ले-स्टोर पर पब्लिश कर दिया है।
मित्रों एप पर दूसरे एप के कंटेंट कॉपी करने का आरोप लगा है। गूगल की कंटेंट पॉलिसी के तहत कोई भी एप किसी दूसरे एप से कंटेंट लेकर उसे अपने एप पर अपलोड नहीं कर सकता। इसके अलावा इस एप के सभी फीचर्स टिकटॉक जैसे ही हैं। गूगल ने प्ले-स्टोर पर इस एप को रेड फ्लैग कर दिया है।
गूगल ने हाल ही में तेजी से वायरल हो रहे दो मोबाइल एप को प्ले-स्टोर से हटा दिया है। इन दोनों एप के नाम ‘Mitron’ और ‘Remove China Apps’ हैं। इन दोनों एप्स को बहुत ही कम समय में भारत में काफी लोकप्रियता मिली थी। अब गूगल ने बताया है कि इन दोनों को प्ले-स्टोर से क्यों हटाया गया है?
बात रिमूव चाइना एप्स (Remove China Apps) की करें तो इस एप के वापस आने की संभावना बहुत ही कम है, क्योंकि यह एप दूसरे एप को फोन से डिलीट करने के ट्रेंड को बढ़ावा देता है।
सामत ने कहा, ‘डेवलपर्स के साथ एक स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी माहौल सुनिश्चित करने के लिए हमने एक नियम है। प्ले-स्टोर पर डेवलपर्स डिजाइन और इनोवेशन के आधार सफल हो सकते हैं, ना कि किसी खास एप को निशाने पर लेकर। किसी अन्य एप के प्रति इस तरह का रवैस डेवलपर्स और यूजर्स के हित में नहीं है। हमने पिछले कुछ समय में कई एप्स पर इस नियम को लागू किया है।’ रिमूव चाइना एप्स भारतीय यूजर्स के फोन में मौजूद सभी चाइनीज एप को डिलीट करने का काम करता था। महज 15 दिनों रिमूव चाइना एप्स को एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया था।