श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय श्रीमणिरामदास छावनी के महांत स्वामी श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का 82 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर उनके आश्रम में जाकर अंग वस्त्र फूलमाला पहनाकर तिलक लगाकर प्रसाद यथासंभव दक्षिणा प्रदान की गई जन्मोत्सव में मुख्य रूप से श्रीराम वललभाकुंज के महांत रामशंकर दास वेदांती अधिकारी श्री राजकुमार दास जी महाराज पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका फैजाबाद अयोध्या के महांत रामदास महापौर ऋषिकेश उपाध्याय महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र विनोद कुमार जायसवाल कमलेश सिंह एडवोकेट मधुकरी संत श्री मिथिला विहारीदास अवधेश कुमार तिवारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल प्रवेश कुमार शुक्ल मनीष सिंह राठौड़ अजय कुमार तिवारी सहित संत महात्माओं ने जन्म दिन की बधाई देकर आशीर्वाद प्राप्त किया महांत नृत्य गोपाल दास जी महाराज का जन्म दिन कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण सादगी पूर्वक मनाया गया। ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी तिथि विक्रम संवत 2077 तदनुसार दिनांक 04/06/2020 बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे महांत रामदास पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका फैजाबाद अयोध्या।