अयोध्या
जिला चिकित्सालय व अन्य सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट 45 मिनट में मिल जाएगी।
बुधवार को ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए मशीन जिला चिकित्सालय पहुंच गई। मशीन को क्षेत्रीय निदान केंद्र में स्थापित किया जाएगा। नोडल अधिकारी व शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य राजेंद्र कपूर, सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अन्य मरीजों की कोरोना जांच पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत होगी। मशीन का उपयोग सिर्फ ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की कोरोना जांच के लिए किया जाएगा।