एसएसपी आशीष तिवारी ने 48 घंटे के अंदर किया खुलासा।बाप बेटे व मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार।एक फरार।आला कत्ल बरामद।अपने घर में बुलाकर आरोपियों ने की थी चिकित्सक के बड़े भाई अतुल खरे की हत्या। फ्री में नहीं दी जमीन तो कर दी हत्या।उद्यान विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है मुख्य आरोपी आदित्य उर्फ शानू। थाना कैंट के मिर्जा अली बाजार के एक घर में हुई थी हत्या।घर से 300 मीटर दूर कूड़े के ढेर में मिला था जला हुआ शव। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी विजय पाल सिंह सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया कैंट कोतवाल विनोद बाबू मिश्र एसओजी प्रभारी अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन चौकी प्रभारी नवीन मंडी रहे मौजूद
कायस्थ सेवा समाज द्वारा शहर में हुए अतुल खरे के हत्या केस में सी0ओ० सिटी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ़्तारी किये जाने की मांग की थी। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में ही अथक प्रयास करके दोषियों की गिरफ़्तारी कर मामले का खुलासा आज पुलिस लाइन सभागार में किया गया। जानकारी प्राप्त होने पर कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने फूलों का गुलदस्ता देकर मामले के खुलासे के लिए एस०पी० सिटी एवं सी0ओ० सिटी तथा उनके टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि इतने कम समय में पुलिस द्वारा दोषियों की गिरफ़्तारी करने पर कायस्थ सेवा समाज अयोध्या पुलिस के जज्बे की तहे दिल से सराहना करता है। इस अवसर पर उपस्थित कोषाध्यक्ष के० सी० श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस द्वारा अथक प्रयास से कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में ही दोषियों की गिरफ़्तारी होने पर जन सामान्य में पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है तथा अपराधियों में भय व्यापत हो गया है कि कोई भी अपराधी पुलिस से बच नहीं पायेगा।