गोरखपुर। मुंबई से गोरखपुर के रास्ते नेपाल जा रही फिल्म एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंतजाम की सराहना की। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए उपायों को देखकर वह खुश नजर आईं। एयरपोर्ट के अधिकारियों के इस प्रयास पर अनोखे अंदाज में उन्होंने धन्यवाद दिया। मनीषा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन की संजीदगी दूसरों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है।
मंगलवार की दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट से वह गोरखपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट के इंतजाम और सुरक्षा मानक को देखकर उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल से मिलकर अनूठे अंदाज में धन्यवाद बोला। उन्होंने अपने दोनों हाथों के अंगूठे को उठाकर एयरपोर्ट अधिकारियों का अभिवादन किया। मनीषा कोइराला के साथ उनके माता—पिता भी थे। गोरखपुर में फ्लाइट से उतरने के बाद वह सोनौली बार्डर होकर वह काठमांडू गयी मनीषा
मनीषा कोइराला के अनूठे अंदाज को सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया।