सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए अतुल खरे का शव मंगलवार सुबह हसनू कटरा चौकी क्षेत्र के मिर्जा अली बाजार क्षेत्र की एक सुनसान गली से मिला। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव जलाने का मामला प्रतीत होता है।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व मौके की जांच पड़ताल शुरू की। 60 वर्षीय अतुल खरे शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद खरे के बड़े भाई थे।
वह कोतवाली नगर के दिल्ली दरवाजा स्थित आवास में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार लखनऊ के हंस नगर कॉलोनी पारा में रहता है। उनके परिवार में पत्नी, पांच लड़कियां व एक लड़का है। सोमवार शाम वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे, काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर उनके छोटे भाई डॉ. अरविंद खरे ने थाना कैंट में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को थाना कैंट के हसनू कटरा चौकी क्षेत्र में स्थित मिर्जा अली बाजार कि एक सुनसान गली में उनका अधजल शव मिला। घटना की सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, थाना कैंट प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा समेत फिंगरप्रिंट, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की।