अयोध्या के खाद्य एवं रसद विभाग में महीनों से चल घटतौली का खेल ।खाद्य एवं रसद विभाग नवीन मंडी के गोदाम में दिखी भारी लापरवाही।महीनों से खराब है तौल इलेक्ट्रॉनिक कांटा बिना तौल के दिए जा रहे थे कोटेदारों को राशन।
अपर आयुक्त सुनील कुमार वर्मा ने किया गोदाम का किया निरीक्षण। गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए की जाएगी संस्तुति।
अपर आयुक्त सुनील वर्मा ने गोदाम पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को लगाई फटकार।