कानपुर में बिठूर रोड पर बुधवार रात स्कॉर्पियो सवार तीन फर्जी पुलिसकर्मी वाहनों से वसूली कर रहे शातिर पुलिस को देख फरार हो गए। शहर भर की पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही देर में उनको स्वरूपनगर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों में एक पत्रकारिता का छात्र है तो दूसरा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे स्कॉर्पियो सवार तीन शख्स ट्रक समेत अन्य वाहनों से वसूली कर रहे थे। गाड़ी में बैठे दो शख्स पुलिस की वर्दी में थे और टोपी भी लगाए हुए थे।
इसी दौरान स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिली। कल्याणपुर थाने की पुलिस जब वहां पहुंची तो उनको देख शातिरों ने स्कॉर्पियो वहां से दौड़ा दी। पुलिस अफसरों ने तुरंत वायरलेस पर सूचना देकर सक्र्रिय हुए। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार पांडेय ने स्कॉर्पियों को रोक तीनों युवकों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों में आजाद नगर नवाबगंज निवासी आयुष अग्निहोत्री, गगन तिवारी और गोविंद नगर दबौली निवासी लोकेंद्र यादव शामिल हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि आयुष एलएलबी का छात्र है। गगन कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा है।
लोकेंद्र इंटरमीडिएट पास है। डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी, एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिकारी आरोपियों से पूछताछ में जुटे रहे। अफसर पता कर रहे हैं कि गिरोह में यही तीन हैं या और भी लोग शामिल हैं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पिछले काफी समय से इसी तरह से शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर वसूली करते थे। वो वाहनों के अलावा दुकानदारों से भी वसूली करते थे। सौ रुपये से लेकर हजार पांच सौ जो भी मिलते थे वो रकम ये लोग रख लेते थे। पुलिस की जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो गगन तिवारी के पिता कमलेश तिवारी की है।
पुलिस को सूचना मिली तो यूपी 112 की दो पीआरवी 432 और पीआरवी 408 पहुंची। जैसे ही स्कॉर्पियो सवार भागे तो उसकी गाड़ी का दोनों पीआरवी ने पीछा करना शुरू कर दिया। स्वरूपनगर तक दोनों पीआरवी ने पीछा किया। आखिर में स्वरूपनगर पुलिस से आरोपी पकड़े गए। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सक्रियता की पुलिस कमिश्नर ने सराहना की। उन्होंने एचसीपी किशन तिवारी, सिपाही सुरेंद्र व चालक विजय कुमार व विनोद कुमार शुक्ला, रेडियो ऑपरेटर दिनेश कुमार, ऑपरेशंस कमांडर केके यादव, सिपाही राकेश को एक-एक हजार रुपये का ईनाम दिया।
थानाक्षेत्र कल्याणपुर में हुई लूट की घटना व की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त, पश्चिम द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/67tOSdNTk9
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 17, 2021