उत्तर प्रदेश: महाराजगंज में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा। जलस्तर बढ़ने की वजह से जनपद में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ज़िला अधिकारी ने बताया, “3-4 दिन से बारिश होने की वजह से चार जगह से बांध टूट गए हैं। गंडक, चंदन और प्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।”
सभी तटबंधों पर हमारी अधिकारी मौजूद हैं। सभी क्षेत्रों में SDM और VDO को निगरानी करने बोला गया तथा जहां से भी आबादी में पानी घुसने की संभावना दिखती है तो नाव और राहत सामग्री की व्यवस्था तत्काल किया जाए: डॉ. उज्जवल कुमार, डीएम, महाराजगंज
विस्तृत समाचार मिलने ..