अयोध्या दिगंबर अखाड़ा में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए नाराज संतो की बैठक में मांग पत्र लेने के बाद बोले अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता संतो की मांग को पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहुँचाऊँगा।पीएम मोदी ने ट्रस्ट की घोषणा के समय संसद में भव्य राम मंदिर निर्माण की बात कही थी।संतो की जो मांग है कि संतो को विश्वास में लेकर भव्य मंदिर बने।संतो की इक्षा राम मंदिर है।विधायक ने संतो को दिया अश्वासन।नाराज संत विहिप के प्रस्तावित मॉडल की जगह 1111 फिट ऊँचा,मकराना सफेद मार्बल से मंदिर का चाहते है निर्माण।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण से संत नही है संतुष्ट।