उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा बॉर्डर के पास एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। पकड़े गए तीनों तस्कर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा
भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बॉर्डर खुली सीमा है। सीमा खुली होने के कारण सुरक्षा के लिए एसएसबी व पुलिस के जवान मुस्तैद किए गए हैं। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि रुपईडीहा थाने में तैनात एसआई पारसनाथ तिवारी व एसएसबी के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान सीमा स्तंभ नंबर 652/14 के पास एक युवक भारत में प्रवेश करते हुए दिखाई पड़ा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। टीम ने घेराबंदी करके युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान 6 किलो चरस बरामद हुआ।
नेपाल के रहने वाला हैं आरोपी
आरोपी की पहचान नेपाल राष्ट्र के बांके जिले में वार्ड नंबर 17 के नदई गांव निवासी सलीम के रूप में हुई है।