SSP-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर जनपद अयोध्या मय टीम द्वारा दिनांक 15.06.21 को समय 10.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नाका बाईपास से अभियुक्त नं0 1.राजितराम निषाद पुत्र रामलखन 2.अंकुर निषाद पुत्र राजितराम को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद् डण्डा व एक अदद् लाठी की बरामदगी की गयी है।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे दिनांक 09/06/2021 को वादिनी के द्वारा तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 08/06/2021 को समय 22.30 बजे अभियुक्तगण राजितराम निषाद, अंकुर निषाद, रजत गौड़ निवासीगण दिल्ली दरवाजा के द्वारा उसके पिता मिश्रीलाल के घर के सामने खड़े होने की बात को लेकर कहासुनी हुई एवं उपरोक्त लोगों द्वारा मिलकर लाठी डण्डों से उसके पिता मिश्रीलाल व भाई विशाल कुमार को मारा पीटा गया जिनकी इलाज के दौरान मिश्रीलाल की मृत्यु हो गई। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0347/2021 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया एवं विवेचना के दौरान धारा 304 भा0द0वि0 की दिनांक 12/06/2021 को वृद्धि की गई है। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
01.राजितराम निषाद पुत्र रामलखन नि0 हालपता 3/16/26 दिल्ली दरवाजा धोबी गली मूलपता गंगापुर टिकरी कांधरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या
2.अंकुर निषाद पुत्र राजितराम नि0 हालपता 3/16/26 दिल्ली दरवाजा धोबी गली मूलपता गंगापुर टिकरी कांधरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. सुरेश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. उ0नि0 श्री यशवन्त द्विवेदी चौकी प्रभारी चौक थाना को0 नगर जनपद अयोध्या ।
3. का0धर्मेन्द्र कुमार थाना को0 नगर जनपद अयोध्या ।
4. का0सुनील कुमार थाना को0 नगर जनपद अयोध्या