नोएडा एक्सप्रेस वे कोतवाली क्षेत्र सेक्टर 135 स्थित फार्म हाउस पर 2 दिन के साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान शराब- पूल पार्टी करते हुए 61 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जबकि फार्म हाउस मालिक समेत 16 लड़कियों के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा 188 और आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह लोग दिल्ली और बुलंदशहर के रहने वाले हैं और इनमें 16 लड़कियां भी शामिल है। सभी के खिलाफ एक-एक हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी एके चड्ढा का यमुना नदी के किनारे फार्म हाउस है और इसे शराब पार्टी के लिए बुक किया गया था। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो आबकारी विभाग को साथ लेकर फार्म हाउस पर रेड डाली गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही पूल पार्टी कर रहे युवाओं में हड़कंप मच गया और भगदड़ मच गई लेकिन पुलिस ने सभी को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने 61 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें 16 लड़कियां और 45 लड़के मौजूद थे।
सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम व धारा 188 के अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया और सभी का एक एक हजार रुपये का चालान भी काटा गया है। पार्टी करने के लिए लोग दिल्ली और बुलंदशहर से आए हुए थे। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब, बीयर और हुक्का आदि समेत नशे के अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
यमुना किनारे बने फार्म हाउसों अक्सर रेव और पूल पार्टियों का आयोजन किया जाता रहा है। कई बार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है। 30 मई को फेज दो थाना पुलिस ने सेक्टर-93 स्थित एटीएस हाउसिंग सोसाइटी में पार्टी करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। 8 जून को भी सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में नाइट कर्फ्यू के दौरान बर्थ-डे पार्टी कर रही तीन विदेशी युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि 29 अगस्त 2020 को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के सामने बने एक घर में रेव पार्टी पर छापा मारकर 11 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए थे। इनमें 4 युवतियां भी शामिल थीं। मई 2019 में सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर 31 युवतियों समेत 192 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें फार्म हाउस के मालिक समेत पांच मुख्य आयोजक शामिल थे।
#कोविड19 प्रोटोकॉल/गाइडलाइन्स नियमों का उल्लंघन कर पार्टी कर रहे 46 अभियुक्त व 15 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 12 बियर किंगफिशर हरियाणा मार्का व 02 बोतल मैकडोवल हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद। थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा @Uppolice pic.twitter.com/gGEfGgN09X
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 14, 2021
एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस से रविवार रात साप्ताहिक बंदी में शराब व पूल पार्टी करते 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 16 युवतियां भी शामिल हैं। फार्म हाउस मालिक सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा-144 तोड़ने पर धारा-188 और आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी दिल्ली और बुलंदशहर के रहने वाले हैं। सभी का एक-एक हजार रुपये का चालान भी काटा गया है।
ग्रेटर नोएडा निवासी एके चड्ढा का यमुना किनारे फार्म हाउस है जिसे शराब पार्टी के लिए बुक किया गया था। पार्टी की सूचना मिली तो पुलिस ने आबकारी विभाग को साथ लेकर फार्म हाउस पर छापा मारा। पुलिस के मौके पर पहुंचते पर ही पूल पार्टी कर रहे युवाओं में हड़कंप मच गया और भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने सभी को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने 16 युवतियाें और 45 युवकों को दबोच लिया। सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम व धारा-188 के अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब, बीयर और हुक्का आदि सामान बरामद किया है।