उत्तर प्रदेश में सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलेंगे लेकिन कुछ शर्तों के साथ ।।। मिठाई की दुकान खुलेंगी लेकिन पहले की तरह वहॉं बैठकर खाना मना है ।।। शहरों में साप्ताहिक हाट या बाज़ारनहीं लगेंगे।।।
दफ़्तरों को पालियों में बाँटकर 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चहित की जाएगी ।।।
पूरे प्रदेश में दुकानो को खोलने के लिए सख़्ती हैं दुकानदार गलवस और मास्क के साथ ही रुकने खोले ।।। ज़िलाधिकारी तय करेंगे ।।।
बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे ।। सुपरमार्केट भी खुलेंगे ।।
टैक्सी, कैब, रिक्शा निर्धारित सवारी क्षमता के अनुसार सवारी बिठा चलेंगे। रोडवेज बसें चलेंगी।हर सीट पर सवारी बैठ सकेंगी। किसी को खड़ा होकर चलने की अनुमति नहीं होगी। सारे प्रतिबंध अब कैंटेनमेंट जोन तक ही सीमित।
यूपी में पार्क अब सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक खुलेंगे।
बस में जितनी सीट उतनी ही सवारी बैठाई जा सकेंगी, थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सवारी बैठ सकेंगी, सफर पूरा करने पर बसें होगीं सैनेटाइज़