आज कोरोना के 642 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,642 रह गई है। आज 1231 लोग रिकवर हुए हैं। पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है।
अब तक 2,15,88,323 डोज़ दी जा चुकी हैं। कल 3,91,000 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। टीकाकरण की संख्या अगले महीने से प्रतिदिन 10 लाख करने का प्रयास किया जाएगा। अगले 3 महीने में 10 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
कोरोना वायरस के संबंध में प्रेसवार्ता… @navneetsehgal3 https://t.co/13W2rcRhuB
— Government of UP (@UPGovt) June 10, 2021