उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना फतेहपुर पुलिस ने जांच के दौरान एक मुठभेड के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर, 4 कारतूस, गोवध में कथित तौर पर इस्तेमाल की जाने वाला एक चार पहिया वाहन और बाइक बरामद की है।
एसपी (देहात) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिले में बदमाशों के विरूद चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना फतेहपुर पुलिस जीवाला मोढ पर वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘इसी दौरान एक चार पहिया वाहन आने पर जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी और वहां से भाग निकले।’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद थाना फतेहपुर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। उन्होंने बताया, ‘‘बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड के बाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों शमीम पुत्र अजीज, हुसैन पुत्र फैयाज और सलमान पुत्र इनाम निवासी सहारनपुर को पकड़ लिया और इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस के दो खोखे, 4 कारतूस, एक चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद की।’’
शर्मा ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ‘‘वे दिन के समय बाइक से देहात में घूमते हुए रेकी करते हैं और आवारा गोवंश को पकडंकर उसका वध करके सहारनपुर जिले में मांस की तस्करी करते हैं।’’