बरेली (उप्र), शहर के आजमनगर खिरनी मोहल्ले में परचून की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को दुकान में आठ साल की एक मासूम के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को बच्ची दुकान से टॉफी लेने गई थी। उन्होंने बताया कि दुकानदार इरशाद उर्फ राजा ने बच्ची को बहलाकर दुकान के अंदर बुला लिया और दुकान का शटर गिराकर उसके साथ अश्लील हरकरत करने लगा।
उन्होंने बताया कि बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसे सुनकर राहगीरों ने दुकान का शटर खुलवाया। इतने में वहां भीड़ जमा हो गयी जिसका फायदा उठाकर आरोपी दुकानदार राजा मौके से फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।