https://youtu.be/sarG4-2pMYs
अयोध्या पुलिस, अंतर्जनपदीय 4 चोरों के साथ चोरी गई मोटरसाइकिलो का बड़ा जखीरा हुआ बरामद। लगातार तीन दिन में करीब चार दर्जन चोरी गई मोटरसाइकिले अयोध्या मे हुई बरामद। जिले में पुलिस की बड़ी कामयाबी मिलने से गदगद पुलिस कप्तान शैलेश पाण्डेय ने की प्रेस वार्ता।
2 दिन पूर्व अयोध्या कोतवाली में 21 मोटरसाइकिले हुई थी बरामद चोरों को भेजा गया था जेल आज फिर कोतवाली नगर पुलिस ने 25 चोरी गई मोटर साइकिलो को किया बरामद। बरामद हुई बाइकों की शिनाख्त करने वालों का लगा थानो में मेला।
कोतवाली नगर के प्रभारी नीतीश श्रीवास्तव व सिविल लाइन चौकी के प्रभारी जेएम त्रिपाठी समेत चोरी गई भारी तादात मे बाइकों की बरामदगी करने वाली क्राइम ब्रांच समेत पूरी टीम को 25000 रुपए का नकद ईनाम देकर थपथपाई एसएसपी ने पीठ।