जम्मू के राजोरी जिले में एक महिला सरपंच के घर के बाहर रहस्यमयी धमाका हुआ है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि जिले के अंद्रेला गांव में एक सरपंच के घर के बाहर देर रात एक रहस्यमयी कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में घर की दीवार और पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
जम्मू-कश्मीर: राजौरी ज़िले में कल देर रात एक सरपंच के घर के बाहर विस्फोट हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है: एसएसपी राजौरी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2021
उधर, घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी राजोरी शीमा नबी क़स्बा ने बताया कि धमाका हुआ है। जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।