अयोध्या में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग पकड़ा है। इनका नेटवर्क दूसरे जिलों में भी फैला है, जिसका पता लगा लिया गया है। आरोपियों के पास से 21 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।
आरोपियों ने बताया कि वह लोग जिला अस्पताल व सिटी क्षेत्र के अन्य स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करते हैं, जिसमें से कुछ कबाड़ी वालों को बेची जाती हैं। वह लोग मोटर साइकिल को काटकर ठेलिया में सेट करके बेच देते हैं और कुछ बाईके खुद बेचते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि लगातार चोरी हो रही बाइक की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के उद्देशय से अभियान चलाया गया। पुलिस टीम लगाई गई थी। मुखबिर से पता चला कि दो वाहन चोर देवकाली बाईपास चौराहे पर चोरी की मोटर साइकिल लेकर फैजाबाद की तरफ से आने वाले हैं। घेराबंदी कर सूचना पर चौकी प्रभारी दर्शन नगर विवेक सिंह ने घेराबंदी करके इन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र कुमार सोनी, मलारी थाना देहात जनपद गोंडा, सचिन, राम दत्तपुर अटरावा थाना कोतवाली अयोध्या, मो. फैजल, गुलाब बाड़ी कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, मो. मुस्तकिम पुरानी सब्जीमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या व जियाउल हक निवासी हैदरगंज चोराहा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या शामिल है।