अयोध्या में लंबे समय से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया l उसके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया गया है l यह शातिर अपराधी पुलिस को देख छत से कूद गया था जिसे बहुत कठिनाई से पकड़ा जा सका l कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह के अनुसार इसके खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध अभियान चल रहा है l प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कोतवाली अशोक कुमार सिंह ने टीम गठित कर कोतवाली अयोध्या के स्वर्गद्वार निवासी मनीष सोनी को पकड़ा है। यह शातिर अभियुक्त करीब एक दशक से मादक पदार्थों की बिक्री कर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है l अनेक बार जेल भी जा चुका है l
अयोध्या के गोलाघाट के पास स्थित कब्रिस्तान के पास मकान से कूद कर भागते समय पकड़ने पर इसके पास से गुरुवार को इसे एक किलो 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। मनीष सोनी को मिथिलेश कुमार चौहान, चौकी इंचार्ज लक्ष्मणघाट व धर्मेन्द्र कुमार मिश्र चौकी इंचार्ज नयाघाट ने आरक्षी राकेश राणा, आरक्षी अंकित शर्मा के सहयोग से पकड़ा हैl