नोएडा में फेस-3 थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दो जून की रात को छीजारसी गांव में स्थित एक एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात को थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर एटीएम मशीन लूटने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी।
अग्रवाल ने बताया कि परथला गोल चक्कर के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस पर गोली चलाने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश शहनवाज के पैर में लगी है।
उन्होंने बताया कि उसका एक साथी मौके से भाग गया, जिसका पीछा करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हैदर अली के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस और एटीएम काटने का प्रयास करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश शाहनवाज उर्फ मुन्ना गोली लगने से घायल/गिरफ्तार व दूसरा बदमाश हैदर अली कांबिंग के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल व एटीएम काटने में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, छैनी बरामद। pic.twitter.com/wa4gaJCl6Z
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 2, 2021