आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव में बुधवार को एक युवक पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कई गोलियां चलाई जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गये। कई राउंड गोलियां चलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना के बाद आला अधिकारी फारेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की।
जौनपुर जिले के केराकत निवासी बंटी सिंह बुधवार की सुबह आजमगढ़ में बरदह के मोहम्मदपुर फेटी गांव निवासी अकमल के घर मिलने आया था। अकमल के घर वालों ने बताया कि अकमल अभी सो रहा है। घर के बाहर कुछ लोग बैठे थे। बंटी सिंह भी वहीं बैठ गया। इसी दौरान बाइक सवार छह बदमाश पहुंचे और बंटी सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। बंटी को कई गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत होगी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम दे कर हमलावर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर बरदह थाना पुलिस और आसपास थाना क्षेत्रों की पुलिस भी मौके पर पहुच गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि जेल में बंद शातिर अपराधी शाहजमां नैयर के द्वारा घटना को चुनावी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि जेल में बंद अपराधी शाहजमां नैयर ने चुनाव की रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1400024549849067520?s=20