चंदौली जिले के चहनिया से डॉ. अमरेश्वर मौर्य के अपहरण के बाद फिरौती की 40 लाख रुपए की रकम ले कर भाग रहे बदमाशों को बुधवार तड़के पुलिस ने घेर लिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारी डीह में हुए मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं उसके साथ चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगने की सूचना है।
अपहृत डॉक्टर को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया गया। वहीं फिरौती की 40 लाख रुपए की रकम पुलिस ने बरामद किया है। बलुआ थाना क्षेत्र के रईया गांव निवासी डॉक्टर अमरेश्वर की चहनिया बाजार स्थित क्लिनिक से घर जाते समय बदमाशों ने सोमवार की देर शाम अपहरण कर लिया था।
घटना के बाद से पुलिस लगातार जिले की सीमाओं और शहर के अंदर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि बदमाश फिरौती की रकम लेकर कहीं बाहर भागने वाले हैं। इस सूचना पर अलीनगर, मुग़लसराय, बबुरी और बलुआ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की।
बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे कार से जा रहे बदमाशों को पुलिस ने अलीनगर के बिलारी डीह के पास एनएच दो पर घेर लिया। दोनों ओर से गोली चलने लगी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजीव सिंह के पैर में और एक सिपाही को गोली लग गई। पुलिस ने धावा बोलते हुए घायल बदमाश सहित चार बदमाशों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित एक मकान पर छापे मारी कर फिरौती की रकम और डॉक्टर को सकुशल बरामद किया।
गौरतलब है कि चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रईया गांव निवासी चिकित्सक डॉ. अमरेश्वर मौर्या सोमवार शाम अपनी क्लीनिक बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वहीं फूलपुर ठाकुर पोखरे के पास पहुंचे कि तभी चार पहिया वाहन से आये बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया था। घटना के बाद मंगलवार को आईजी एसके भगत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चिकित्सक को सकुशल जल्द बरामद करने व बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।
#SP_Cdi अमित कुमार के निर्देशन में #chandaulipolice के लगातार साक्ष्य/अभिसूचना संकलन व अथक प्रयासों से 36 घंटे में थाना बलुआ क्षेत्र से अपहृत होम्योपैथिक चिकित्सक सकुशल बरामद,मुठभेड़ में 04 अपहरणकर्ता फिरौती के कुल 40 लाख 50 हजार रू0 सहित गिरफ्तार@Uppolice @dgpup @ANINewsUP @ANI pic.twitter.com/lMKDyAGdQI
— Chandauli Police (@chandaulipolice) June 2, 2021