राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने रविवार देर रात ITI परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। साल 2018 से 2020 के सत्र की ऑनलाइन परीक्षा जनवरी से मार्च 2021 के बीच हुई थी। इसमें राजधानी के 6 हजार विद्यार्थियों के अलावा UP के करीब पांच लाख छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन एग्जाम दिया था। लेकिन परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर देखते कि इससे पहले ही वेबसाइट हैंग होने लगी। देर रात तक सर्वर में लोड बढ़ने के कारण परीक्षार्थियों को काफी कठिनाई हुई। दिलचस्प बात यह भी रही कि प्रदेश के कई ITI के प्राचार्य रिजल्ट आने से बेखबर दिखे।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया पहली बार परिषद में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। लखनऊ के करीब छह हजार और प्रदेशभर में लगभग के पांच लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट रविवार देर रात जारी हुआ है।
परिषद ने छुट्टी के दिन देर रात परिणाम भले जारी कर दिया हो पर ज्यादातर लोग इसको लेकर अनभिज्ञ ही रहे। यहां तक कई प्रिंसिपल को भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं रही। कोरोना के कारण एग्जाम ऑनलाइन हुए थे।