उत्तर प्रदेश : गांव में एक व्यक्ति पर 14 दिन क्वारैंटाइन का खर्च 3 हजार रुपए
प्रयागराज के कालिंदीपुरम एडीए कॉलोनी में एक क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां फिलहाल 188 लोग हैं। नोडल ऑफिसर डॉ. आनंद सिंह के मुताबिक तो यहां खाने का मैन्यू हर दिन अलग होता है। रोज फल भी बांटे जाते हैं ।
यहां प्रशासन की ओर से एक दिन के खाने-पीने के लिए हर व्यक्ति के लिए 70 रुपए मिलते हैं। लेकिन यहां ज्यादातर लोग अपने घरों से ही खाना बुलवाते हैं। खाने-पीने के लिए खर्च का तो पता चलता है लेकिन पंखे, बेड और बाकी खर्च तय नहीं है। एक अनुमान के मुताबिक एक व्यक्ति के लिए 14 दिन का क्वारैंटाइन खर्च यहां करीब 3 हजार रुपए आ रहा है-
रोज दोनों समय के खाने पर 70 रु
गद्दे का 15 दिन का किराया 300 रु
घर लौटते वक्त राशन किट 1200 रु
जो भी प्रवासी उत्तरप्रदेश लौटे हैं, क्वारैंटाइन सेंटर में इनकी थर्मल स्कैनिंग के बाद जो स्वस्थ दिखाई देते हैं, उन्हें राशन के पैकेट देकर होम क्वारैंटाइन कर दिया जाता है। जिनमें लक्षण दिखायी देते हैं, उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाता है। होम क्वारैंटाइन रहने वाले मजदूरों को 1000 रुपए का भरण पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है।