थाना दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड पर क्लीनिक चलाने वाले एक चिकित्सक के क्लीनिक में घुसकर एक व्यक्ति ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे रोड पर अजय शर्मा का क्लीनिक है। शनिवार सुबह एक युवक उन्हें अपना दांत दिखाने गया। क्लीनिक पर भीड़ थी।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने आरोपी से कहा कि वह कुछ देर बाद उसे देखेंगे। इस बात से ुस्साए युवक ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
त्रिपाठी ने बताया कि गंभीर हालत में डॉक्टर को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर की तरफ से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।