सख्त मॉनिटरिंग, जमीनी दौरे और 3टी फार्मूले के कारण नए केस की संख्या में काफी कमी आई है। यूपी में कोरोना के लगातार टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2,402 नए मामले सामने आए हैं। 8,145 लोग डिस्चार्ज हुए।
सक्रिय मामलों की संख्या 52,244 है। रिकवरी दर बढ़कर 95.7% हो गई है। 24 घंटे में 159 लोगों की मृत्यु हुई। प्रदेश में 3,58,407 कोविड टेस्ट किए गए।
अब तक 1,39,48,710 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। 34,06,590 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।
अब तक कुल मिलाकर 1,73,55,300 डोज़ लागई जा जुकी है। सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के संबंध में प्रेसवार्ता… @navneetsehgal3 https://t.co/8BZ2lQFORB
— Government of UP (@UPGovt) May 28, 2021