मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों व संक्रमित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्साय सुविधाओं के स्थिति की गहन समीक्षा की।
E-Arth Samvarta Foundation द्वारा कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत मरीजों को बेहतर इलाज में सहयोग हेतु 20 Concentrators जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराएं! उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव एवं मु.चि.अ. उपस्थित रहे।
Samvarta Foundation को diya बहुत बहुत धन्यवाद
E-Arth Samvarta Foundation द्वारा कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत मरीजों को बेहतर इलाज में सहयोग हेतु 20 Concentrators जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराएं! उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव एवं मु.चि.अ. उपस्थित रहे।
Samvarta Foundation को बहुत बहुत धन्यवाद! pic.twitter.com/fEYF3OYe8B— CDO Ayodhya Official (@Vikasayodhya1) May 26, 2021