अयोध्या, आज 12 केस, रिपोर्ट मिली 4206, अयोध्या विहार में उड़ रही है धज्जियां wow, दूरी तो जान है …सब
आज मिली 4206 रिपोर्ट,
कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 1006
सरयू के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 88 सेंटीमीटर बढा सरयु का जलस्तर, श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए रखी गई सैकड़ो कुंटल लकड़ियां बही, लगातार बढ़ रहा है सरयु का जलस्तर।
खतरे के निशान से महज 2 सेंटीमीटर नीचे हैं
covid-19 के बढ़ते प्रकोप व सरयू के जल स्तर के दरमियान अयोध्या में नौका विहार कर रहे हैं श्रद्धालु, खुलेआम उडा रहे कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां
कोरोना काल में सामूहिक स्नान पर रोक लगी है। अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश भी प्रतिबंध है। केंद्रीय जल आयोग ने भी बढ़ते जल स्तर में लोगो को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।