जिलाधिकारी ने बीकापुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। कोविड टीकाकरण व सेंटर में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों एवं भविष्य तैयारियों की समीक्षा आक्सीजन बेड एवं आक्सीजन प्लांट लगाने के स्थल का भी किया निरीक्षण ।
जनपद में कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम हेतु किए जा रहे टेस्टिंग, ट्रैसिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी समस्त गतिविधियों व आशाओं के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण करना, आशाओं के पास मेडिसिन किट की उपलब्धता की स्थिति आदि की जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
DM, CDO व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों की भी हुई समीक्षा।