अयोध्या जिला के युवाओं ने कोरोना को हराने में लगा रखी है पूरी मेहनत लगातार पिछले 50 दिनों में इन युवाओं में सैकड़ो की संख्या में लोगो को ऑक्सिजन, दवा, बेड की जानकारी, इंजेक्शन, वैक्सिंग को लेकर जागरूकता का कार्य किया है इन युवाओं ने अपना एक सोशल ग्रुप Team Ayodhya Covid Helpline के नाम बना रखा है जिसको 6 सदस्य की एक टीम लगातार 24 घण्टे संचालित कर रही है जिसमे प्रमुख रूप से शशांक निषाद, सागर सोनी, श्रेया खरे, अमन सोनी, विवेक निषाद, विक्रम चौहान है इन युवाओं के कार्यो की पूरे जिले भर में चर्चा है लोग जिला से बाहर के भी इनसे संपर्क कर रहे है जिनकी भी मदद इनके द्वारा हो रही है।।
कोरोना काल मे जनपद के युवाओं ने बढ़-चढ़कर की जरूरतमंद लोगो की मदद इसी कड़ी में शहर के युवा सागर सोनी ने अपनी 5 सदस्यी टीम के साथ मिलकर 250 से ज्यादा लोगो की विभिन्न तरह से की मदद जिसमें बेड ऑक्सिजन दवाई इक्विपमेंट्स की जानकारी एवं वर्तमान में इनके द्वारा युवाओं को वेक्सीन लगवाने के प्रति लोगो को जागरूक के साथ साथ उनकी रेजिस्ट्रेशन में भी कर रहे है मदद।
जनपद में हर ओर इनके कार्यो की सराहना एवं चर्चा हो रही है इसी कार्य को देखते हुए इनका और इनकी टीम का सम्मान समारोह नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या विशाल सिंह जी के द्वारा एक कार्यक्रम में हुआ जहाँ आयुक्त ने इनके कार्यो की जमकर प्रशंसा की इस कार्यक्रम में पार्षद राजेश गौड़ जी का विशेष योगदान रहा।