बाराबंकी में पुलिस और पशु तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई जिसमें एक पकड़ा गया जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को टिकैत नगर इलाके में कुछ पशु तस्करों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर खेतासराय आम की बाग में पुलिस ने छापेमारी की थी।
बाराबंकी पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना टिकैत नगर के एक इलाके में शातिर पशु तस्कर छिपे हुए हैं। यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टिकैत नगर थाने के खेतासराय गांव की आम की बाग में आधी रात को छापा मारा और वहां मौजूद पशु तस्करों को घेर लिया। अपने को घिरता देख इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पुलिस का एक हेड कांस्टेबल इन्द्र जीत यादव घायल हो गया।
जवाबी पुलिस फायरिंग में एक शातिर पशु तस्कर तौफीक घायल हो गया । पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार कर लिया मगर अन्धेरे का फायदा उठा कर 3 पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे । फरार तीनो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी प्रयासरत है और घायल अपराधी और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा है ।
अपने को घिरता देख पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शातिर पशु तस्कर तौफीक गोली लगने से घायल हो गया। अन्धेरे का फ़ायदा उठा कर 3 पशु तस्कर मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग जारी है। घायल कांस्टेबल और अपराधी तौफीक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाराबंकी की टिकैतनगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा पशु तस्कर तौफीक की पुलिस मुठभेड़ में की गयी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #barabankipolice अधीक्षक @IPSYAMUNA1 की बाइट-#UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/hDYtx20pds
— Barabanki Police (@Barabankipolice) May 22, 2021