उत्तर प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए नए ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की डेट तय हो गई है। पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि 25 और 26 मई को नए प्रधान और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा 27 मई को पहली बैठक होगी। प्रदेश में करीब 58 हजार ग्राम पंचायत हैं। यहां 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे। 2 से 5 मई तक वोटों की गिनती हुई और विजेताओं का ऐलान हुआ था।
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोरोना का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में सदस्यों की शपथ के कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से कराए जाएंगे।
देखे आदेश……2021-05-22 (1) शपथ ग्रहण