https://youtu.be/ceXH7JXPmKE
अयोध्या मे पुलिस और कानून – व्यवस्था से परेशान युवक ने दी अपनी जान। आखिर क्यों पुलिस से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या?
वायरल वीडियो मे नगर क्षेत्र की देवकाली चौकी के प्रभारी, आरक्षी हेमंत व नगर कोतवाल से परेशान होकर युवक अमित मौर्या ने अपनी जान देने की कही बात। जमीनी विवाद मामले में विपक्षियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप।
बेनीगंज क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव। सुबह रेलवे कर्मचारी की सूचना पर परिजनों संग पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच।
https://youtu.be/m3CX6Qlqfe8
नगर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव के मुताबिक मृतक द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर हुई शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा स्थगन आदेश के परिपेक्ष में पुलिस ने रुकवाया था काम।
पुलिस ने खंगाली मृतक की काल डिटेल्स। नगर कोतवाल समेत अन्य 2 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध वायरल वीडियो पे आए बयान के बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर शुरू की पड़ताल।
नगर विधायक का बयान
नगर विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि मृतक अमित मौर्य भाजपा का कार्यकर्ता था। उन्होंन कहा कि मृतक अमित मौर्य द्वारा मरने से पहले अपने वीडियो में दिये गए बयान अत्यंत दुखद एंव मानवता को शर्मसार करने वाली है उन्होंन बताया कि इस घटनाक्रम के बारे में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से वार्ता की है और कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाये उसके विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा ऐसे दुख की घड़ी मे मै परिवार के साथ खड़ा हूँ और शासन प्रशासन से उसके परिवार को हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठन
बेनीगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन के सामने कूदकर युवक के द्वारा आत्महत्या के मामले में भाजपा महानगर ने गठित की । 3 सदस्य टीम जांच करके 24 घंटे में पेश करेगी रिपोर्ट। जांच समिति में वासुदेव मौर्य आलोक द्विवेदी और तिलकराम मौर्या को जांच की दी गई जिम्मेदारी।