सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। जिले के राजपोरा इलाके से एक सैंट्रो कार से आईईडी बरामद हुई है। आतंकियों ने एक बार फिर हमले को अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल किया था। साल 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर जो आतंकी हमला किया गया था उसमें भी आतंकियों ने कार का इसी तरह इस्तेमाल किया था।
वहीं इस मामले को लेकर आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने कार में आईईडी लगाकर आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची है। इसी को लेकर कल यानी कि बुधवार शाम को पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने नाका लगाया था। इस दौरान कार सवार आतंकी नाके के पास पहुंचा। जिसे सुरक्षाबलों ने रुकने का इशारा किया।
इस दौरान कार में सवार आतंकी ने भगाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों का शक पुख्ता हो गया। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि कार में करीब 40 किलो आईईडी लगाया गया था। वहीं आतंकी संगठन जैश ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रची थी।
इस दौरान पूरा इलाका धुंए के गुबार से ढक गया
बता दें कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी। जो कि दोपहिया वाहन की थी। यह नंबर कठुआ जिले में ग्लैमर के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसका मालिक साहिल कुमार है। कार में लगाई आईईडी को जंगल में ले जाकर बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय किया गया। इस दौरान पूरा इलाका धुंए के गुबार से ढक गया। अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) करेगी।