वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 47 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 55 लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 23 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 99 हजार से ज्यादा हो गई है और 17 लाख छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार
रूस में पिछले 24 घंटे में 9000 नए मामले सामने आए और 174 लोगों की मौत हो गई। देश में मरने वालों का आंकड़ा 3807 पहुच गया है। रूस में कुल मामलों की संख्या 3,60,000 हो गई है।
ईरान में बीते 24 घंटे में 57 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा 7508 पहुंच गया है।
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
संक्रमण के कुल 57,705 मामलों में से सिंध में अब तक 22,934, पंजाब में 20,654, खैबर-पख्तूनख्वा में 8,080, बलूचिस्तान में 3,468, इस्लामाबाद में 1,728, गिलगित-बाल्टिस्तान में 630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 211 मामले हैं।
कैलिफोर्निया में एक मीट प्लांट के 1,837 कर्मचारियों में से 153 के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां के मजदूर संघ ने प्लांट को तुरंत बंद करने की मांग की है।